-->

Rajasthan Police Constable Recritment 2021 Notification | Apply online | Eligibility Criteria, Syllabus, Qualification

Post a Comment
हाल ही में राजस्थान पुलिस विभाग ने Rajasthan Police Constable Bharti 2021 नोटिफिकेशन जारी की है जिसमे पुलिस कांस्टेबल, कॉन्स्टेबल टेलीकॉम, कांस्टेबल ड्राइवर, कांस्टेबल बैंड के पदों पर भर्ती के लिए Rajasthan Police Constable Notification 2021 जारी की जा चुकी है जिसमें 4438 पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं| 

राजस्थान पुलिस विभाग की तरफ से आठवीं, दसवीं, बारहवीं पास महिला पुरुष दोनों उम्मीदवारों के लिए राजस्थान पुलिस में सरकारी नौकरी पाने का एक सुनहरा अवसर है वैसे इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो राजस्थान पुलिस डिपार्टमेंट के द्वारा निर्धारित सभी प्रकार की योग्यता के पात्र है, वैसे उम्मीदवार Rajasthan Police Constable Online Form अंतिम तिथि से पहले राजस्थान पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं

आवेदन करने से पहले इच्छुक उम्मीदवार Rajasthan Police Constable Bharti 2021  ऑफिशल नोटिफिकेशन ध्यान पूर्वक पढ़ लें। साथ ही Rajasthan Police Constable Bharti से जुड़े सभी जानकारी जैसे के कुल पदों की संख्या, शैक्षणिक योग्यता, अंतिम तिथि, आवेदन शुल्क, सिलेक्शन प्रोसेस, सिलेबस, आयु-सीमा इत्यादि अच्छी तरीके से जान लें|  Rajasthan Police Constable Bharti से जुड़े सभी जानकारी नीचे विस्तार से दी गई है|

Rajasthan Police Constable Bharti 2021 Notification 

राजस्थान पुलिस विभाग के द्वारा राजस्थान पुलिस कांस्टेबल रिक्रूटमेंट नोटिफिकेशन 2021 29 अक्टूबर 2021 को जारी की गई थी

Rajasthan Police Recruitment 2021 Important Dates

Notification Released Date 29/10/2021
Starting Date 12/11/2021
Last Date 03/12/2021
Payment Last Date 03/12/2021
Admit Card Available Soon
Exam DateAvailable Soon

Rajasthan Police Constable Recruitment 2021 Details


Constable General (General Area) 3536 Posts
Constable telecommunication 154 Posts
Constable Driver (General Area) 68 Posts
Constable General (TSP Area) 625 Posts
Constable Driver (TSP Area) 32 Posts
Constable band (TSP Area)23 Posts

Rajasthan Police Constable Bharti 2021 Eligibility Criteria

  • अभ्यर्थी भारत का नागरिक या नेपाल या भूटान का प्रजाजन/नागरिक होना चाहिए।
  • अभ्यर्थी को देवनागरी लिपि में हिंदी लेखन का व्यावहारिक ज्ञान तथा राजस्थान के संस्कृति का ज्ञान होना आवश्यक है
  • जिला पुलिस:- राजस्थान पुलिस भर्ती 2021 के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त स्कूल व परीक्षा बोर्ड से सेकेंडरी 10वीं कक्षा या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए
  • कांस्टेबल ड्राइवर:- कांस्टेबल ड्राइवर पद के पात्रता है तो आवेदक के पास विज्ञप्ति जारी होने की दिनांक से न्यूनतम एक वर्ष पूर्व  का बना हुआ अस्थाई ड्राइविंग लाइसेंस होना आवश्यक है

Rajasthan Police Bharti Application Fee

For General/BC and Other state:- 500/-
For SC/ST:-  400/-

Rajasthan Police Constable Salary Structure

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल के पद पर नियुक्ति के उपरांत दो वर्ष की कालावधि के लिए परिवीक्षाधीन प्रशिक्षणार्थी के रूप में 14600/- रूपए मासिक नियत पारिश्रमिक देय होगा। तत्पश्चात सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार कांस्टेबल पद की नियमित वेतन श्रंखला एल 5 वेतन एवं नियमानुसार अन्य भतें देय  होंगे। 

Rajasthan police Recruitment 2021 Age Limit

अभ्यर्थी आयु सिमा में रिलैक्सेशन जानने के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन चेक कर सकते है। 

Rajasthan Police Constable Selection Process

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल पद पर चयन कई चरणों में आयोजित किया जाएगा एवं  परीक्षा के सभी चरणों के कुल अंक है चयन प्रक्रिया के सभी  चरण इस प्रकार होंगी

कांस्टेबल सामान्य/पुलिस दूरसंचार -

लिखित परीक्षा :- 150 अंक
शारीरिक दक्षता परीक्षा :- 30 अंक
दक्षता परीक्षा :- लागू नहीं
विशेष योग्यता (एनसीसी होमगार्ड एवं पुलिस से संबंधित विषयों में डिप्लोमा /उपाधि प्राप्त) प्रमाण पत्र के आधार पर आवंटित किए जाने वाले अंक :- 20 अंक

कांस्टेबल चालक-

लिखित परीक्षा- 150 अंक
शारीरिक दक्षता परीक्षा- 20 अंक
दक्षता परीक्षा- 30 अंक

कांस्टेबल बैंड -

लिखित परीक्षा :- लागू नहीं
शारीरिक दक्षता परीक्षा :- 20 अंक
दक्षता परीक्षा :- 30 अंक

Rajasrhan Police Constable Written Exam Syllabus

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती लिखित परीक्षा का प्रश्न 150 अंकों का होगा जिसमें वस्तुनिष्ठ प्रकार के 150 प्रश्न होंगे तथा समय अवधि 2 घंटे की होगी। प्रत्येक प्रश्न के 01अंक  दिए होंगे। गलत उत्तर देने पर प्रश्न के लिए निर्धारित अंक का 25%  अंक काटा जाएगा यह परीक्षा ऑफलाइन तथा ओएमआर आधारित होगी। प्रश्न पत्र का पाठ्यक्रम, अंको का विवरण एवं प्रत्येक वर्ग के प्रश्नों की संख्या निम्नानुसार होंगी|

  1. विवेचना एवं आर्थिक योग्यता तथा कंप्यूटर का सामान्य ज्ञान :- 60 प्रश्न
  2. सामान्य ज्ञान सामान्य विज्ञान सामाजिक विज्ञान एवं समसामयिक विषयों पर :- 35 प्रश्न
  3. महिलाओं एवं बच्चों के प्रति अपराध एवं उनसे संबंधित कानूनी प्रावधान नियमों की जानकारी :- 10 प्रश्न
  4. राजस्थान के इतिहास संस्कृति कला भूगोल राजनीति एवं आर्थिक स्थिति :- 45 प्रश्न

Rajasthan Police Constable Physical Efficiency Test


समस्त अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए 5 किलोमीटर दौड़ नियमानुसार समय सीमा में पूर्ण किया जाना आवश्यक है

कांस्टेबल सामान्य/ पुलिस दूरसंचार :- 

कॉन्स्टेबल सामान्य पुलिस दूरसंचार के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा कुल 30 अंको  के लिए आयोजित की जाएगी

पुरुष 25 मिनट 
महिला 35 मिनट 

भूतपूर्व सैनिक 30 मिनट 
ट्राईबल सब प्लान क्षेत्र के अनुसूचित जनजाति अनुसूचित जाति 30 मिनट  


कांस्टेबल चालक/कॉन्स्टेबल बैंड :- 

कांस्टेबल चालक/कॉन्स्टेबल बैंड के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा कुल 20 अंको  के लिए आयोजित की जाएगी।
पुरुष 25 मिनट 
महिला 35 मिनट 
भूतपूर्व सैनिक 30 मिनट 
ट्राईबल सब प्लान क्षेत्र के अनुसूचित जनजाति अनुसूचित जाति 30 मिनट  

Rajasthan Police Consatable Bharti 2021 Important Link

Apply OnlineClick Here
Download AdvertisementClick Here
Official WebsiteClick Here

Related Posts

Post a Comment

Subscribe Our Newsletter